मनोहरपुर/ पश्चिमी सिंहभूम: सेल बीएसएल चिड़िया के सीएसआर क्षेत्र में आने वाले गांव के बीच हर साल की भांति इस साल भी पांच दिवसीय इंटर विलेज नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार से चिड़िया गांधी मैदान में शुभारंभ किया गया। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गुआ चिड़िया के सेल सीजीएम कमल भास्कर ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर और फुटबॉल को किक मार कर की। इससे पूर्व सभी खिलाड़ियों को परिचय प्राप्त कर उन्होंने शुभकानाए भी दी।

मौके पर सीजीएम ने कहा की दुर्गम इलाके में स्थित चिड़िया समेत आसपास क्षेत्र के खिलाड़ी खेल जगत में अपनी अच्छी पहचान बना रहे हैं। बस खिलाड़ियों की मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को और  निखारने की जरूरत है। जो सेल कंपनी अपने सीएसआर से निरंतर प्रयास करती आ रही है ।

गौरतलब हो फुटबॉल टूर्नामेंट 15 मार्च को फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों को आमंत्रण किया गया है। पहला मैच सरगी डी और चिड़िया कच्चीहता टीम के बीच हुआ जिसमे पेनल्टी शूटआउट में सरगी डी एक गोल से विजयी रहा। दूसरा मैच कुंबिया और डिंबुली के बीच हुआ। जिसमें डिबुली ने दो गोल से जीत दर्ज किया। क्वार्टर फाइनल मैच डिंबूली और सरगी डी के बीच काफी रोमांचित रहा दोनो तरफ एक एक गोल किए गये। वहीं पेनाल्टी में डिम्बुली एक गोल से जीत गया।

मौके पर जीएम माइनिंग रवि रंजन सीएसआर प्रभारी एसएस राव, डॉक्टर राजकुमार, रत्न पत्री समेत सभी सेल अधिकारी मौजूद रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में लाल समद, सोहन समद, रंजित दास, बलराम बड़ाइक सहित सीएसआर टीम लगी हुई है

By Admin

error: Content is protected !!