रामगढ़ और पतरातू थाना क्षेत्र में खनन विभाग ने की कार्रवाई 

रामगढ़: जिला खनन विभाग ने रामगढ़ और पतरातू थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अवैध बालू लदे कुल पांच ट्रैक्टर और स्टोन चिप्स लदे एक हाइवा को जब्त किया है। जिन्हें संबंधित थाना के सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक द्वारा गुरूवार की सुबह तकरीबन छह बजे औचक जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में रामगढ़ थानान्तर्गत रामगढ़-कोठार मुख्य मार्ग पर बाजार टांड़ के निकट बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया। इसके उपरांत थाना चौक के पास नईसराय की ओर से आता अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया। दोनों वाहनों को रामगढ़ थाना के सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

वहीं पतरातु थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण के क्रम में तिलैयाटांड़, तीन मुहान के पास दो बालू लदे ट्रैक्टर खड़ा पाया गया। दोनों ट्रैक्टर को विधिवत जप्त कर पतरातु थाना को सुपुर्द किया गया। इसके उपरांत जयनगर में रेलवे फाटक के पास खड़े एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके साथ ही पीवीयूएनएल गेट के सामने मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स लदा हाइवा पकड़ा गया। अभियान में पकड़े गए किसी भी वाहन में खनिज परिवहन से संबंधित वैध कागजात नहीं पाये गए। वाहनों को पतरातू पुलिस के सुपुर्द करते हुए पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

By Admin

error: Content is protected !!