कोडरमा से कौशल पाण्डेय
कोडरमा : सतगावां प्रखण्ड के ब्लॉक मैदान में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री मति अन्नपूर्णा देवी के सुपुत्र मयंक यादव ने विधिवत फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच में कटैया की टीम ने शानदार आगाज करते हुए नावाडीह को 7 गोल से पराजित किया जबकि दूसरे मैच में समलडीह की टीम ने राजावर को 3 गोल से शिकस्त दी। वहीं ईटाय और अम्बाबाद के बीच खेले गए मैच बराबरी पर हुआ लेकिन पेनाल्टी शूट के तहत ईटाय ने अम्बाबाद की टीम को एक गोल से हराया।इस टूर्नामेंट में प्रखण्ड के कुल 14 टीमो में भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला एक अक्टूबर को खेला जाएगा।
मैच में काफी संख्या में दर्शकों ने मैच का लुफ्त उठाया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनधि बिनोद यादव, मनोज चौधरी,क्षविद्यायक प्रतिनिधि अनिल यादव, मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह, प्रखण्ड महामंत्री नरेश यादव,विजय यादव,मूखिया मन्टू चौधरी,श्रीकांत यादव, अन्य अतिथि राजेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, मो अलाउद्दीन, मुन्ना यादव, रणधीर कुमार, दिवाकर यादव, मो. नईमुद्दीन समेत सैकड़ो में लोग उपस्थित थे।