वन विभाग ने रजहर जंगल से अवैध बालू लदा 9 ट्रैक्टर किया जब्त

बड़कागांव: प्रखंड में अवैध बालू उत्खनन एवं कारोबार को लेकर पश्चिमी वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक ए.के. परमार के निर्देशन में बड़कागांव वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश सिंह हजारीबाग वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग के द्वारा बुधवार अहले सुबह 3:00 बजे सघन छापेमारी कर रजहर जंगल में छिपा कर रखे गए अवैध बालू लदा 9 ट्रैक्टर जब्त किया गया।

जब्त ट्रैक्टरों को हजारीबाग वन क्षेत्र कार्यालय ले जाया गया है। सभी वाहन मालिक के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर रेंजर कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग के द्वारा हो रही छापेमारी की सूचना मिलते ही बड़कागांव से हजारीबाग बालू ले जा रहे लोगों ने जंगल में ही ट्रैक्टर को छुपा दिया। बालू माफियाओं के द्वारा जंगलों के नदियों से निरंतर अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं कारोबार किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।

 

By Admin

error: Content is protected !!