गिद्दी में बिजली-पानी कनेक्शन काटने पहुंची सीसीएल टीम को लौटायाProtested against CCL team that came to cut electricity and water connection

हजारीबाग: सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र के कार्मिक प्रबधंक के नेतृत्व में सीसीएल की टीम गुरुवार को गिद्दी ‘ए’ कालोनी में बिजली-पानी का कनेक्शन काटने पहुंची। जहां श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका जमकर विरोध करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल अरगड्डा एरिया प्रबंधन के निर्देश पर सीसीएल के आवास में रह रहे गैर-सीसीएलकर्मियों के बिजली-पानी काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरूवार को कार्मिक प्रबंधक मनीष अंबष्टा सुरक्षा कर्मियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गिद्दी ‘ए’ कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्हें श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को दैखते हुए अधिकारी और कर्मी वापस लौट गए।

श्रमिक नेता पुरूषोत्तम पांडेय ने बताया कि प्रबंधन बेवजह बिजली-पानी काटकर क्षेत्र का शांति व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रही है। बीते एक सप्ताह से प्रबंधन प्रक्षेत्र की अलग-अलग कॉलोनी में तानाशाही करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।  उन्होंने कहा कि प्रबंधन अविलंब अभियान पर रोक नहीं लगाती है तो संयुक्त मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।

विरोध करनेवालों में श्रमिक संगठन के नेता पुरुषोत्तम पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, गौतम बनर्जी, गुड्डू यादव, जन्मजय सिंह, धनेश्वर तुरी, रवींद्र सिंह सहित उदय सिंह, चंदन सिंह, विकास सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, संजय चस्मा, दीपक झा, छोटू प्रजापति शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!