हजारीबाग: झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति डाडी प्रखण्ड इकाई के द्वारा बैठक कर हेसालौंग पंचायत कमेटी का गठन किया। जिसकी अध्यक्षता दिपेन्द्र राणा और संचालन शक्ति गोप के द्वारा किया गया।
बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में रवि कुमार, टिकेश्वर महतो, गोविन्द्र महतो, जगदीश महतो, तुलेशवर महतो, विकाश महतो, प्रदिप महतो, ओमप्रकाश, धनीराम महतो, दिलिप कुमार, रामचंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के हेसालौंग पंचायत सदस्यों का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष शक्ति गोप, सचिव दीपेन्द्र राणा, कोषाध्यक्ष राहुल राम, उपाध्यक्ष शंकर राणा,सहसचिव निलेश राणा, मीडिया प्रभारी प्रशांत साहु सहित सदस्यो में लालचन्द यादव, पिन्टू यादव, निरंजन गोप, राहुल राणा, अभिकांत प्रसाद, सुनील गोप, अभिमन्यु गोप, चंदन राणा, उदय यादव, मोहन रजवार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।