> कार्तिक उरांव की प्रतिमा का अनावरण और मेला की तैयारियों पर हुई चर्चा
बारियातू (लातेहार) : बरियातू प्रखंड अंतर्गत साल्वे पंचायत के बारीखाप में कार्तिक उरांव का प्रतिमा लगाने और मेला आयोजन करने को लेकर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता विका पुरुष आदरणीय प्रकाश राम ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राम से कहा कि बारीखाप में कार्तिक उरांव की जयंती 29 अक्टूबर को इनकी प्रतिमा का अनावरण व इस अवसर पर मेले का आयोजन करना चाहते है। इस पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राम ने कहा कि प्रतिमा लगाने को लेकर स्थान चयन करें व आपस मे सहमति बनाये। कार्तिक उरांव की प्रतिमा लगाने में हर संभव मदद करेंगे।मेला आयोजन को लेकर विधिवत जानकारी अधिकारियों को भी दे। इसके पश्चात बारीखाप व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 22 के किनारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के नजदीक कार्तिक उरांव की प्रतिमा स्थापित करेंगे व मेले का आयोजन भी निश्चित हुआ है। बैठक में जमीन विवाद (आजादी के पूर्व किसी जमींदार की जमीन)पर भी विशेष चर्चा की गई।बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, निरंजन राम, किशोर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, राजदेव भगत, राजा भगत, बहादुर गंझू,कमलदेव भगत सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष उपस्थित थे।