रांची: राजधानी स्थित सेंट्रल माइन प्लांनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) मुख्यालय में शुक्रवार को 51वां कोल इंडिया लिमिटेड और सीएमपीडीआई का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। 

अवसर पर 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीएमपीडीआई के विभिन्न क्षेत्री संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। बिलासपुर को सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण प्रयोगशाला का पुरस्कार मिला। भुवनेश्वर को ब्लास्टिंग और अन्य लैब कार्यों के लिए पुरस्कार मिला। वहीं रांची को जियोमैटिक्स सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया।रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संस्थानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोल इंडिया और सीएमपीडीआई ने 50 पूरे किए हैं, जो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआई ने देश के उर्जा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा किया है। गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं विकास और नवाचार में संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।

अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एनसी झा, सीएमपीडीआई के पूर्व सीएमडी मनोज कुमार, सीएमपीडीआई के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) सतीश झा सहित कई अधिकारी और गणमान्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!