रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में गिरोह बनाकर लूटपाट करनेवाले चार अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैल। अभियुक्तों की संलिप्तता बीते दिनों भुरकुंडा में हुए दो लूट कांड में बताई जा रही है। अभियुक्तों के पास से एक नकली पिस्तौल, दो भुजाली और मोबाइल जब्त किया गया है।
इस संबंध में पतरातू अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने भुरकुंडा ओपी वीरेंद्र कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीते 16 फरवरी को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के जवाहरनगर निवासी उपेंद्र शर्मा से मारपीट और लूटपाट की थी। मामले में पतरातू थाना में कांड संख्या 35/24 दर्ज किया गया था। वहीं 20 फरवरी को उसी घटनास्थल के आसपास भुरकुंडा बैरेक निवासी मनीष राजभर के साथ हथियार के बल पर मारपीट करते हुए लूटपाट की थी। जिसपर पतरातू थाना में कांड संख्या 36/24 दर्ज किया गया था।
एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर भुरकुंडा, बासल और भदानीनगर पुलिस की टीम का गठन कर छानबीन शुरू की गई।
अनुसंधान करते हुए 21 फरवरी की रात में पुलिस ने गिद्दी थानाक्षेत्र के रहनेवाले विशाल कुमार राम, राहुल करमाली, दीपक कुमार सिंह और कुलदीप सिंह गिरफ्तार। लूटकांड में प्रयुक्त हीरो होंडा साइन JH24 L2529 बरामद किया गया। अभियुक्तों के पास से एक नकली देशी पिस्टल, दो भुजाली और लूटा गया दो मोबाइल बरामद किया गया है।