रामगढ़: नमामि गंगे योजना अंतर्गत एक नवंबर से आठ नवंबर तक मनाए जा रहे गंगा उत्सव के तहत शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में गंगा रन का आयोजन किया गया।
रामगढ़ शहर के सुभाष चौक रामगढ़ से अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ तक आयोजित गंगा रन में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, विख्यात बॉक्सर अरुणा मिश्रा सहित जिले के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, दामोदर बचाव संस्था के सदस्यों एवं बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने गंगारन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
गंगा रन का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा मशाल जला कर किया गया। गंगा रन समाप्त होने के उपरांत अपने संबोधन में उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा उत्सव के तहत आयोजित मैराथन में शामिल होने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कि भारत में हमेशा से ही नदियों का अपना एक अलग महत्व रहा है। नदिया न केवल इंसानों की कई मूलभूत जरूरतों को पूरा करती है बल्कि इसका निरंतर चलते रहना पर्यावरण अच्छा रहने का भी संकेत है और इससे पता चलता है कि वातावरण सुरक्षित है।
उपायुक्त ने कहा कि 90% कारखानों का दूषित पानी अब दामोदर नदी में नहीं जा रहा है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि घरों से निकलने वाला दूषित पानी भी बिना ट्रीटमेंट के नदियों में न जाए इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है और आप सभी का भी सहयोग इसमें बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कहा कि वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नदियों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य कई परियोजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन हमारा प्रयास होना चाहिए कि केवल नदियां ही नहीं बल्कि प्रकृति से मिलने वाले हर साधन का उपयोग हम बेहद जिम्मेदारी के साथ करें और उनके संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखें।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, महाप्रबंधक सीसीएल रजरप्पा पीएन यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे योजना रामगढ़ डॉ असीम कुमार, विख्यात बॉक्सर अरुणा मिश्रा, दामोदर बचाओ संस्था से गोविंद मेवाड़ सहित अन्य को सम्मानित किया गया।