बड़कागांव: विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित भारत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के संचालन हेतु राष्ट्रीय पैक्स महासंगोष्ठी में गरसुल्ला पैक्स को स्टोर कोड PMBJK 12146 गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा दिया गया। जिससे अब झारखंड राज्य के गरीब किसानों को जेनेरिक दवा गरसुल्ला पैक्स में सस्ती दवाएं उपलब्ध होगा। स्टोर कोड मिलने से हजारीबाग जिला के पदाधिकारी, निबंधन सहयोग समितियां झारखंड रांची, पैक्स के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों, किसानों एवं ग्रामीणों में काफी खुशी व्यक्त करते हुए गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष रामविलास गोप को बधाई दी गई है।
गरसुल्ला पैक्स की तरफ से स्टोर कोड प्राप्त करने हेतु समिति के अध्यक्ष रामविलास गोप, पत्नी मानसी देवी, कमलेश कुमार, स्वीटी देवी, फार्मासिस्ट शाहिद अंसारी, मानवी कुमारी, स्वाति कुमारी ने नई दिल्ली गए है। पूरे देश में कुल 226 स्टोर कोड दिया गया। झारखंड में कुल 6 पैक्स/लैम्पस को स्टोर कोड स्वीकृत हुई थीं। जिसमें गुमला जिले से पालकोट लैंम्पस लिमिटेड, रामगढ़ जिलें से सोनडीहा पैक्स लिमिटेड सोनडीहा, हजारीबाग जिलें से गरसुल्ला पैक्स लिमिटेड बड़कागांव, सरायकेला खरसावां से खरसावां लैंम्पस लिमिटेड, गिरिडीह जिलें से चुंगलो पैक्स लिमिटेड, रांची जिले से सालहन लैंम्पस लिमिटेड शामिल हैं। जिसमें तीन जिला हजारीबाग, सरायकेला खरसावां एवं गिरीडीह स्टोर को कोड प्राप्त हुआ। शेष तीन जिला गुमला, रामगढ़ और रांची के कागजात में त्रुटि के कारण स्टोर कोड नहीं दिया गया है। जो बाद में त्रुटियां दूर करने के बाद स्टोर कोड दिया जाएगा।