हजारीबाग: आदिवासी यूथ क्लब सतकड़िया के द्वारा गिद्दी ‘सी’ स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सोमवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य डाड़ी भाग-2 पिंकू देवी उपस्थित थी। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य डाड़ी भाग 2 पिंकू देवी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं हवा में गुब्बारे उड़ा कर किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य डाड़ी भाग 2 पिंकू देवी ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य की ओर पूरा फोकस करना चाहिए। जिससे की जीत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मैच में हर भी होती है तो उससे निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि अगले मैच में जीत को लेकर पूरी तैयारी करनी चाहिए। टीम का हर खिलाड़ी अपनी टीम के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में टीम में अनुशासन भी बहुत जरूरी है।
टूर्नामेंट का पहला मैच एफसी लॉकडाउन गिद्दी सी बनाम एफसी टोकीसुद के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन की और दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं कर पायी। इसके बाद मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से किया गया। जिसमें एफसी टोकीसुद की टीम ने एफसी लॉकडाउन गिद्दी सी को 5-4 से पराजित कर दिया।
वहीं दूसरा मैच टुडू इलेवन बसकुदरा बनाम एफसी खपिया के बीच खेला गया। जिसमें टुडू इलेवन बसकुदरा ने एफसी खपिया को 3-0 से पराजित कर दिया। जबकि तीसरा मैच टुडू इलेवन बसकुदरा बनाम एफसी टोकीसुद के बीच खेला गया। जिसमें टुडू इलेवन बसकुदरा ने एफसी टोकीसुद को 2-0 से पराजित कर दिया।
मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक राजेश टुडू, अध्यक्ष ललन बेसरा, सचिव बबलू मांझी, कोषाध्यक्ष सुरेश मांझी, उपाध्यक्ष लालदेव मांझी, उपसचिव प्रेम बेसरा सहित कई लोग मौजूद थे।