विधायक अंबा प्रसाद के सहयोग से पंचायत का करेंगे समुचित विकास: गौतम कुशवाहा
बड़कागांव: टंडवा रोड स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में कांग्रेस पार्टी के पश्चिम पंचायत के विकास और कोर कमेटी के विस्तार को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज उर्फ सुमित उपस्थित थे। कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने बिजी कार्यों के कारण पुनः अध्यक्ष बनने से असहमति जतायी जिसके बाद सर्वसम्मति से गौतम कुशवाहा को पंचायत अध्यक्ष बनाया गया।
अंकित राज ने संबोधित करते हुए कहा कि हर एक पंचायत में कोर कमेटी गठन कर पंचायत में चापाकल, पीसीसी रोड, नाली एवं अन्य विकास कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। पश्चिमी पंचायत के अंतर्गत लंगतू, तेलिया तेरी, चंदनपुर, केरीगढ़ा,महटीकरा,दोहरनगर, नटराज नगर, हुरलंगबागी, लोहार मोहल्ला, गोविंद डीह, अशोक नगर,तुरी मोहल्ला, बड़कागांव मेन चौक के विकास संबंधी जो भी कार्य हैं, वह जल्द ही पूरे किए जाएंगे। सभी टोला से एक दो व्यक्तियों का कोर कमेटी में चयन किया गया है।
वहीं अंकित राज ने अध्यक्ष गौतम कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा कि एक युवा विधायक के साथ एक युवा अध्यक्ष पंचायत मे सभी को साथ लेकर विकास का कार्य करेंगे। वहीं अध्यक्ष गौतम कुशवाहा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी मिली है मैं पूरे निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व को निभाऊंगा पश्चिमी पंचायत के हर एक कार्य को पूरा करेंगे व कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पश्चिमी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार ने पंचायत से संबंधित समस्याओं को रखा और नए पंचायत अध्यक्ष सहित सभी को बधाई दी।
मौके पर मुख्य रूप से अंकित राज, पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत संरक्षक धर्मनाथ महतो, अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार कुशवाहा, सचिव चंदन कुमार, मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, राजेंद्र महतो, गंगो महतो, मुकेश कुमार,सुजीत कुमार,अजय विश्वकर्मा, रोहित सिंह, कृष्ण ओझा,बुधन तुरी, विजय कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार, अशोक कुमार, उमेश कुमार, रोहित महतो, रोहित कुमार, कृष्णा पटेल, संजय कुमार राजकुमार भारती, रितेश कुमार, उपेंद्र कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार,सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद है।