रांची में सीसीएल के अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

रांची: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शुक्रवार को धनबाद मंडल के बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक और उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य बिन्दुओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित मुख्यालय और मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के उपरांत महाप्रबधक ने रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में कोयला खदानों की रेलवे से बेहतर कनेक्टिविटी, खदान क्षेत्र में रेल सुविधाओं में सुधार, साइडिंग का विस्तार और कोल लोडिंग में वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई । 

By Admin

error: Content is protected !!