कोडरमा: गर्ल्स नॉट ब्राइड, आशा एवं समर्पण संस्था की ओर से बेंदी के खेल मैदान में बाल विवाह के विरूद्ध जागरूकता के उद्देश्य से बालिका जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में चंदवारा प्रखंड के कुंभियातरी, बोंगादाग एवं डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार गांव की टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया दुलारी देवी, पिकेट प्रभारी जालन्धर राम, समाजसेवी रमण यादव, वार्ड सदस्य सुनील अगेरी, दामोदर सिंह, समर्पण के समन्वयक शंकरलाल राणा, परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे। फाइनल मैच में बेंदी पंचायत की टीम ने बंगाखलार की टीम को तीन गोल से हराया। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीष्ठ समाजसेवी वजीर भुइयां ने सभी टीमों को बधाई दी एवं कहा कि बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर साबित कर दिया है वे भी बालकों की तरह ही सक्षम हैं। शिक्षा और समान अवसर पाकर बालिकाएं अपना जीवन बेहतर ढंग से गढ़ सकती हैं। कहा कि बाल विवाह अभिशाप है और कानूनन अपराध भी।  हर हाल में इसका उन्मूलन होना चाहिए।

समाजसेवी रमण यादव ने कहा कि समर्पण संस्था का प्रयास अनोखा है, जो समय-समय पर इस सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विविध गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है। ऐसे प्रयासों से क्षेत्र में साकारात्मक बदलाव आने लगा है।

समर्पण के परियोजना प्रबंधक आलोक सिन्हा ने सभी बालिकाओं का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है बल्कि खेल के माध्यम से हम समाज में व्याप्त गैर बराबरी को पाटना चाहते हैं और बालिकाओं को समान अवसर मिले इसके लिए एक माहौल तैयार करना हमारा मकसद है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में समर्पण के नीलेश यादव, राजेश कुमार, विमला देवी, राहुल भुइयाँ, महेंद्र सिंह आदि की अहम भूमिका रही।

By Admin

error: Content is protected !!