रामगढ़: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा शनिवार क़ एक दिवसीय दौरे पर पतरातू पहुंचे। इस दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा के साथ मंडल कार्यालय के कई उच्च अधिकारी भी उनके साथ रहे।

दौरे क्रम में क्रम में महाप्रबंधक सबसे पहले केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग भवन गये और हो रहे कार्यो की जानकारी ली। वहीं कैरैज में  विभाग के कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महाप्रबंधक ने कार्यों की जानकारी लेते हुए कैरेज, डीजल शेड सहित अन्य विभागों में हो रहे कार्यों पर खुशी जताई। उन्होंने कैरेज, डीजल शेड सहित दो अन्य विभागों को बतौर प्रोत्साहन राशी 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। 

 निरीक्षण के उपरांत सभा कक्ष में महाप्रबंधक ने  अधिकारी और सुपरवाइजर स्टाफ के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए ।  निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा, स्टेशन प्रबंधक कृष्णा कुमार, सहायक अभियंता बारककाना प्रमानन्द प्रसाद, वरीय अनुभाग अभियंता (पथ ) सतीश चंद्र तिवारी, वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत ) गौरी शंकर सोये, मंडल यांत्रिक अभियंता अनुराग कुमार, मंडल विद्युत अभियंता अमित कुमार, सहायक यांत्रिक अभियंता-शशि भूषण सिंह, मोहम्मद मुनीब अंसारी, यूएसके सिंह, पीके वर्मा, सुनील कुमार सिंह, नीलेश कुमार राय, एम ओहदार, ओंकार चौधरी, एके टोप्पो, मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसके. श्रीवास्तव, गुरुदास, शंकर दयाल दास, पारस कुमार, केएम पाठक, विजय टोप्पो, राजेश कुमार, धर्मराज कुमार, शशि मुंडा, नवीन कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, श्याम बिहारी तिवारी, लीला मुनी  सहित आरपीएफ मुकेश कुमार, एसआई सूर्य प्रसाद मिश्रा सशस्त्र जवानों के साथ शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!