गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी पंचायत के तसरिया मैदान में उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा सुदूर गावों में रहने वाले पीवीटीजी परिवारों के बीच जाकर आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही उनके बीच खाद्य समग्री का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित उपज योजना के तहत् विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समुदाय की सखी दीदियों को आय संवर्द्धन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ।
उक्त कार्यक्रम में महोदय के द्वारा वर्तमान में पीवीटीजी परिवारों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई।उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध मे पीवीटीजी परिवारों को अवगत कराते हुए कहा कि राशन कार्ड, पेयजल, आवास, शौचालय , बिजली सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी “सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में किए जाएंगे। जिन किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्याएं हैं वे आगामी शिविर में आकर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक चलाए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम ” आपकी योजना , आपकी सरकार, आपके द्वार ” के बारे में जागरूक करते हुए लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने, पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ लेने एवं अन्य समस्याओं के निदान हेतु प्रेरित किया गया।
मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम सोमेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी विजयप्रकाश मरांडी, सुंदरपहाड़ी बीपीओसहित प्रखंड कर्मीगण मौजूद थे।