संचालक और प्राचार्य के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

रामगढ़: गोला में बुधवार की सुबह सड़क दुघर्टना में स्कूली बच्चों की मौत पर रामगढ़ जिला प्रशासन ने गुडविल मिशन स्कूल, तिरला को सील कर दिया है। वहीं सात से 13 जनवरी तक केजी से आठवीं तक की कक्षा स्थगित करने के आदेश की अवहेलना पर संचालक और प्राचार्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में बिना किसी मान्यता स्कूल के संचालन होने की बात भी उजागर हुई है। 

स्कूली बच्चों की मौत की हृदय विदारक घटना पर उपायुक्त चंदन कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया। जांच में पाया गया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड द्वारा शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 07.01.2025 से दिनांक 13.01.2025 तक के लिए वर्ग KG से वर्ग 08 तक की कक्षाएं बंद की गई है। इसके बावजूद विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। जांच के उपरांत  प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोला द्वारा गुडविल मिशन स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के विरुद्ध गोला थाना में प्राथमिकी की दर्ज करा दी गई है।

वहीं जांच में पाया गया कि गुडविल मिशन स्कूल का संचालन बिना किसी मान्यता के किया जा रहा था जिसके उपरांत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार एवं अंचल अधिकारी गोला समरेश प्रसाद भंडारी की उपस्थिति में विद्यालय को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दुर्घटना की खबर 

ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो को चपेट में लिया, तीन बच्चों सहित ऑटो चालक की मौत

 

By Admin

error: Content is protected !!