रामगढ़: जिले भर में गोवर्धन पूजा बुधवार को भक्तिभाव से की गई। अवसर पर अखिल भारतीय गोप-यादव महासभा के तत्वावधान में बुधवार को बंजारीनगर स्थित माधवकुंज धर्मशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 पूजा शुरू हुई। पुजारी दिवाकर पांडेय वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई। यजमान के रूप में राजेंद्र यादव पूजा पर बैठे। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
अवसर पर धर्मशाला के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी की अध्यक्षता महासभा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष हीरा गोप ने किया। समारोह में शामिल अतिथियों और गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही भव्य झांकी निकाली गई। जिसका रामगढ़ शहर में भ्रमण कराया गया। झांकी में गोवर्धन पर्वत को कनिष्ठा उंगली पर थामे भगवान का कृष्ण और गोकुलवासियों का स्वरूप सजाया गया। झांकी बंजारीनगर से पतरातू-रामगढ़ फोरलेन होते हुए सुभाष चौक चौक पहुंची। यहां से शहर के मेन रोड पर झांकी का भ्रमण कराया गया।
मौके पर मुख्य रूप से पीतांबर दास, हीरा गोप, कृष्णा गोप, रमेश प्रसाद यादव, बैजू राय, गुड्डू यादव, सतनारायण यादव, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, पवन कुमार यादव, चंदन गोप, लीलावती यादव, अशोक यादव, विक्कू यादव, महेश गोप, दीपक गोप, गुली यादव, रोशन यादव, सनी यादव, तरुण यादव, मनोज गोप, जयंत गोप, शंकर यादव, विकास यादव, मनोज यादव, संजय यादव, धूपन यादव, बजरंगी यादव, राजेश गोप समेत सैकड़ो यदुवंशी उपस्थित थे।
