रामगढ़: सांसद खेल महोत्सव 2024 के तहत पतरातु प्रखंड के बरकाकाना सीसीएल ग्राउंड में मंगलवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच चिकोर बनाम हेसला टीम के बीच खेला गया। जिसमें चिकोर टीम विजेता बनी। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग ले रही है।
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर युवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला मंत्री अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुश श्रीवास्तव, भीमसेन चौहान, ललन सिंह, संतोष कुमार शर्मा, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर और फुटबॉल में किक मारकर किया। टूर्नामेंट का समापन 29 सितंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।
बताते चलें कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 25 हज़ार रुपए का चेक और नमो ट्रॉफी दी जाएगी । जबकि उपविजेता टीम को 15 हज़ार का चेक और नमो ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया जाता है।