रामगढ़: जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के द्वारा मंगलवार को आगामी 60 दिनों तक चलनेवाले तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन रामगढ़ कार्यालय के सभाकक्ष मेंसिविल सर्जन, रामगढ़, डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम रामगढ़ डॉ. तुलिका रानी की संयुक्त अध्यक्षता में द्वीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत कर सम्बोधित करते हुऐ सिविल सर्जन, रामगढ़ ने कहा कि तम्बाकू से युवाओं को मुक्त कराने के लिए जमीनीस्तर पर जागरूकता कार्यकम आवश्यक हैं। सहिया अपने स्तर से हैण्डबिल के माध्यम से ग्रामीणस्तर पर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के दौरान छापेमारी अभियान भी चलाया जाऐंगा। किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारो पर कार्रवाई की जाऐंगी। अभियान के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों स्थित में 160 शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान, विद्यालय घोषित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, डीएएम, डीडीएम एवं सभी कार्यकम परामर्शी और कर्मी उपस्थित रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!