रामगढ़: गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रिवर साइड, भुरकुंडा के तत्वावधान में शुक्रवार को हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल रांची के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। वहीं रक्तदान करने वाले लोगों को गुरूद्वारा कमेटी की ओर से हेलमेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में हेल्थ प्वांइट हॉस्पीटल बरियातु, रांची के रामप्रसाद कुमार सिंह, विनीत मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, विकास कुमार, स्वेता कुमारी, नौशाद ने रक्त संग्रह किया।
मौके पर गुरूद्वारा कमेटी की ओर से कहा गया कि हेलमेट के बिना दुपहिया वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है। इसलिए रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए हेलमेट दिया जा रहा है और हेलमेट का उपयोग करने की अपील भी की जा रही है।
शिविर को सफल बनाने में अवतार सिंह सैनी, लव कुमार, हरविंदर सिंह बबली बलजीत सिंह सुखचैन सिंह, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह बिट्टू, आनंद शर्मा विक्की नायक सहित अन्य लोगों ने अपना योगदान दिया।