रांची: आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक और जमुआ विधानसभा से भाजपा विधायक केदार हाजरा ने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों को झामुमो का पट्ट पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड के दो जुझारू और कर्मठ नेताओं केदार हाजरा और उमाकांत रजक का अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है।
इससे पूर्व उमाकांत रजक ने शनिवार को आजसू की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। संभावना है कि उमाकांत रजक अब चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं भाजपा विधायक केदार हाजरा जमुआ से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव में ताल ठोंक सकते हैं।