बड़कागांव: उरीमारी क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप तीन दिवसीय वैदिक श्री श्री 1008 श्री हनुमंत लला प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को हुआ। अवसर पर उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए उरीमारी दामोदर नदी तट पर अवस्थित गौरी शंकर मंदिर के समीप पहुंची। जहां पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर श्रद्धालुवापस यज्ञ स्थल पहुंचे।
कलश स्थापना के साथ यज्ञाचार्य उमेश पाठक के द्वारा वेदी पूजन, अग्नि मंथन, आरती किया गया। वहीं संध्या में वृंदावन कैलाश नगर से आयी प्रवचन कर्ता अंजना किशोरी जी के द्वारा कथा वाचन किया गया।
यज्ञ समिति ने बताया कि यज्ञ के दूसरे दिन वेदी पूजन, मूर्ति का अधिवास, नगर भ्रमण, संध्या में प्राण प्रतिष्ठा, आरती और रात्रि में कथा वाचन होगा। वहीं तीसरे दिन वेदी पूजन, सार्वजनिक हवन, प्रसाद वितरण और रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा।
आचार्य उमेश पाठक हजारीबाग, आचार्य बड़े सरकार वाराणसी, पंकज कुमार पांडेय वाराणसी, जयप्रकाश पांडेय हजारीबाग, नवीन कुमार मिश्रा हजारीबाग, प्रमोद पांडेय चतरा, विश्वनाथ पांडेय गया, पुरुषोत्तम मिश्रा हजारीबाग के मार्गदर्शन में विधि विधान से संपन्न कराया जा रहा है। वहीं यजमान शिवधारी प्रसाद, रीना देवी एवं अनिल प्रसाद गुप्ता, पुष्पा देवी पूजा में बैठे। यज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से उरीमारी सहित आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।
मौके पर मुख्य रूप से उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, उरीमारी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानू मरांडी, जय कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, संजय यादव, त्रिभुवन साव, अजय साव, अरविंद सिंह, कपिल प्रधान, अंकित गुप्ता, सुनील गुप्ता, बृज बिहारी, रोहित यादव, नरेश कुमार साव, अमित प्रसाद विद्यार्थी, बबलू कुमार, रोहित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।