शुरू किया चुनावी जनसंपर्क अभियान, बरही प्रखंड में तूफानी दौरा

हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मंगलवार की सुबह चतरा स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना कर चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। उनके आगमन पर स्थानीय भाजपा नेताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

पूजा कर मनीष जायसवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के सेवइयां ग्राम से की। उन्होंने चौपारण प्रखंड के दैहर स्थित मां कमलेश्वरी माता मंदिर और सोहरा में माता समोखर मंदिर में भी मत्था टेका। इसके उपरांत बरही प्रखंड का दौरा करने निकले। 

मौके पर बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किसून यादव, सिमरिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती सहित सैकड़ों गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

By Admin

error: Content is protected !!