हजारीबाग: शहर के प्रसिद्ध पंचमंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा अष्टमी पूजा के अवसर पर आयोजित भंडारे का प्रसाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया।
इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। विधायक ने दुर्गापूजा कमेटी के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी मां दुर्गा के दरबार को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया है। विधायक ने माता के दरबार मे मत्था टेका और समस्त राज्य वासियों की खुशहाली हेतु प्रार्थना की।
मौके पर मुख्य रूप से उदय साव, अमर कुमार, संजीत कुमार, दीपक कुमार,दिलीप कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे|