रिपोर्ट :- विनय कुमार
डोमचांच (कोडरमा) : नवलशाही क्षेत्र के ग्राम बच्छेडीह में बीसीए क्रिकेट टूर्नामेंट का 11वां मैच खेला गया। जो दूधपनिया वार्ड नंबर 7 और ताराटांड़ वार्ड नंबर 3 के बीच खेला गया वार्ड नंबर 7 के कप्तान रविंदर यादव टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
मैच में वार्ड संख्या तीन ने 10 ओवर में 65 रन का टारगेट दिया। जिसमें वार्ड संख्या सात ने 7.1ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर जीत दर्ज की।
वहीं वार्ड संख्या सात के कप्तान रविंदर यादव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच चुने गए।