हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में विकास को मिल रही गति : मनीष जायसवाल

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरूवार को कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का सघन दौरा किया। जहां उन्होंने कई विकास योजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। विधायक मनीष जायसी ने दौरे की शुरुआत ग्राम पसई में पसई प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन कर किया। इसके उपरांत कटकमदाग पंचायत के ग्राम कटकमदाग के श्मशान घाट में डीएमएफटी मध्य की राशि 49.5 लाख की लागत से पीसीसी पथ, गार्डवाल, शेड निर्माण कार्य की आधाशिला रखी। वहीं उन्होंने विधायक निधि की राशि 5 लाख की लागत से निर्मित ग्राम बांका में छठ घाट में सीधी निर्माण और श्मशान घाट में सेड निर्माण एवं ग्राम मेयातू में बोलिया तालाब के पास शेड और मामा महुआ से पचरिया आम तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण और नारियल फोड़कर किया ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र का कोई भी इलाका विकास से अछूता न रहे इस दिशा में हुए लगातार कार्य कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में विकास को तेज गति मिल रही है। क्षेत्र के लोगों की सुविधाएं मुहैया कराना और जन समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। 

इसे भी पढ़ें – एकल अभियान संच भुरकुंडा का आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न

दौरे के क्रम में विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, उपाध्यक्ष कमल साव, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, पसई पंचायत पूर्व मुखिया हुलास प्रसाद कुशवाहा, कटकमदाग मुखिया अंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील गोप, कुसुम्भा पंचायत पूर्व मुखिया गणेश तुरी, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार, विनोद कुशवाहा, दिलचंद प्रसाद, धूपलाल यादव, चेतलाल गोप, संजय साव, राजेश राणा, सुरेश राम, राजेंद्र ठाकुर, भुनेश्वर कुशवाहा, बसंत यादव, सुनील महतो, सुरेंद्र कुमार, राजू यादव, प्रमोद यादव, हरिनाथ यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव, सुरेंद्र राणा, सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र गुप्ता, धनेश्वर साव, प्रवीण कुमार, कुलेश्वर साव, संजय साव, हीरामन साव, मनीष कुमार, सपना देवी सुमित्रा देवी, रोहन साव, जगन्नाथ प्रसाद, प्रकाश यादव, अजय राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!