हजारीबाग: बीते 31 दिसंबर को उरीमारी में हुए गोलीकांड का अनुसंधान करते हुए पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पांच देशी पिस्टल और 17 जिंदा गोली बरामद किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी उरीमारी ओपी क्षेत्र के बगरैया फुटबॉल मैदान के पास से हुई है। सभी भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सयाल के रहनेवाले हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी हजारीबाग ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र में दसई मांझी के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग ने ली थी। गोलीकांड को लेकर उरीमारी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई और एसडीपीओ सदर हजारीबाग अमित आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया।

इस क्रम में सात जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि उरीमारी ओपी अंतर्गत बगरैया फुटबॉल मैदान के पास राहुल दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य शिव राज उर्फ शिवा अपने सहयोगियों के साथ हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।सूचना का सत्यापन और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एआईटी टीम ने बगरैया फुटबॉल मैदान में छापेमारी की।

इस क्रम में राहुल दुबे गिरोह के शिव राज उर्फ शिवा, प्रीत कुमार उर्फ पवन कुमार, पीयूष कुमार सिंह, प्रेम कुमार, बादल, बिक्रम कुमार राम, मोहित सिंह, राजु कुमार, विशाल कुमार, मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पांच देशी पिस्टल, 17 जिंदा गोली और छह मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस की पूछताछ में बीते 31 दिसंबर को उरीमारी में हुए गोलीकांड में संलिप्तता पाई गई। गोलीकांड में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है। वहीं बीते 24 दिसंबर को उरीमारी में एक वाहन पर हुए फायरिंग के मामले में भी अभियुक्तों ने संलिप्तता स्वीकार की है। 

इस संदर्भ में बड़कागॉव थाना (उरीमारी ओपी) में काण्ड संख्या 01/26, दिनांक-08.01.2026, धारा-111 (2) (ए) /111(3)/317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1A)/25(6)/25(7)/25(1-B)a/26/31/35 आयुद्ध अधिनियम के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

By Admin

error: Content is protected !!