जिला प्रशासन से वार्ता कर समस्या का जल्द कराएंगे समाधान : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से बुधवार को उनके सेवा कार्यालय में गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को विधायक महोदय के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।
छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन से इस विषय पर मुखर होकर वार्ता करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि आपकी परेशानियों का शीघ्र निपटारा हो। शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी छात्र को कोई कठिनाई न हो, यह मेरी प्राथमिकता है।
विधायक ने कहा कि वे संबंधित विभागों से जल्द से जल्द संपर्क कर इस विषय पर आवश्यक निर्देश जारी करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करनी होगी, ताकि किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा के अधिकार से वंचित न होना पड़े।