रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में बुधवार को स्वामी दयानंद सरस्वती की 201 वीं जयंती मनाई गई। अवसर पर विशेष हवन का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से 11वीं कक्षा तक के बच्चे सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी शामिल रहे।
इसके उपरांत स्वामी दयानंद की तस्वीर पर प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं विवेकानंद सदन के बच्चों ने स्वामी दयानंद के ज्ञान प्राप्ति से संबंधित एकांकी प्रस्तुत की। साथ ही स्वामी दयानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने कहा कि स्वामी दयानंद के विचारों को आत्मसात कर हमें मानवीय एवं सामाजिक मूल्यों का प्रयोग समाज के उत्कर्ष के लिए करना चाहिए।