हजारीबाग: इंद्रपुरी सिनेमा हॉल मैदान में डिजनीलैंड मेले का उद्घाटन हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर और फीता काटकर किया। इसके साथ ही मेले का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बटेश्वर मेहता शामिल रहे।
बताया जाता है कि डिजनीलैण्ड मेला वर्षों से हजारीबाग के नागरिकों के लिए मनोरंजन और उत्सव का मुख्य केंद्र रहा है। यह मेला रामनवमी के पावन अवसर को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाता है, ताकि शहरवासियों को एक जगह-एक जगह खुशी मनाने और आनंद उठाने का अवसर मिल सके।
अवसर पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि डिजनीलैंड मेला हजारीबाग के लोगों के लिए मनोरंजन के साथ ही व्यापार का अवसर प्रदान करता है। मेले में लोग न सिर्फ परिवार के साथ आनंद उठाने बल्कि सामाजिक रूप से भी लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं। उन्होंने कहा कि आशा है कि यह मेला हर वर्ष इसी तरह उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित होता रहेगा।
वहीं मेले के आयोजनकर्ता मनोज कुमार साव ने बताया कि इस मेले का आयोजन बच्चों और बड़ों दोनों की रुचि को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस वर्ष मेले को पहले से अधिक भव्य और आकर्षक बनाया गया है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मौके पर राकेश गुप्ता, मनोज सिन्हा, सागर कुमार, कृष्णा कुमार साव, घनश्याम मेहता, प्रकाश मेहता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजकरण पांडेय सहित कई मौजूद रहे।