उरीमारी (हजारीबाग): आगामी रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी रथू उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुलिस ने पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में होनेवाले आयोजन की जानकारी ली। साथ ही पर्व के मद्देनजर आम लोगों की सुविधाओं और समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में ओपी प्रभारी ने रथू उरांव कहा कि शांति और सौहार्द के साथ सभी पर्व मनाएं। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस हर समय सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को अविलंब दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।

मौके पर एएसआई रसिक किस्कू, सीताराम सिंह, पोटंगा पंचायत मुखिया चरका करमाली, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानू मरांडी, न्यू बिरसा विस्थापित नेता संजय करमाली, विस्थापित नेता विश्वनाथ मांझी, डॉ. जीआर भगत, राकोमयू (इंटक) बिरसा शाखा सचिव कंचन मांझी, ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी एम्पलाई कोडिनेशन काउंसिल उरीमारी शाखा सचिव गणेश राम, गिरधारी प्रजापति, मो. हसन, दशाराम हेंब्रम, चंदू जायसवाल, बृज बिहारी प्रसाद, शिव शंकर बेदिया, रंजीत करमाली, भोला रविदास, राजकुमार करमाली, फिरोज अंसारी, असलम अंसारी, सुखदेव सोरेन, मोहन साव, राम लखन साव सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!