हजारीबाग: 17वें राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने हजारीबाग की बालक और बालिका की टीम मंगलवार को बोकारो रवाना हुई। अवसर पर हजारीबाग जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष रोहित सिंह, मनोज कुमार तकनीकी निदेशक समीर अंबास्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने झंडी दिखाकर खिलाड़ियों के वाहन रवाना किया।
इससे पूर्व खिलाड़ियों को जर्सी देते हुए जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि खेल पर पूरा ध्यान दें और अपना शत्-प्रतिशत देकर हजारीबाग का नाम रौशन करें। बताते चलें कि बोकारो में आगामी 15 से 17 नवंबर 2023 तक राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
हजारीबाग के ये खिलाड़ी हुए बोकारो रवाना
बालिका टीम में : वर्षा राणा (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग), साहिबा नाज़ (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग), सिफ़ा नाज़ (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग),अंशु कुमारी (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग), मोनिका कुमारी (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग), मोनिका तिर्की (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग),सृष्टि एक्का (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग), आस्था मिंज (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग), दीपिका कुमारी (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग), प्रीति टोप्पो (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग), राखी कुमारी (यूपीजी+2 उच्च विद्यालय बेलकप्पी), पूर्वांशी कुमारी (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग), नीतू कुमारी (यूएचएस पद्मा), मिस्टी केरकेट्टा (सेंट रॉबर्ट स्कूल हज़ारीबाग), लक्ष्मी कुमारी (कस्तूरबा गांधी बरही) सहित टीम कोच सृष्टि कुमारी और टीम मैनेजर ज्योति लाकड़ा शामिल हैं।
बालक टीम में: राजन प्रजापति (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग), प्रिंस कुमार (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग), सतीश कुमार (यूएचएस सरैयाडीह पदमा), मोबिन वारशी (श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल), धीरज कुमार (यूपीजी +2, बेलकप्पी), विकास कुमार (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग), शिवम कुमार (जैक एंड जिल स्कूल हज़ारीबाग), श्रीकांत कुमार (यूएचएस सरैयाडीह), रोशन यादव (श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल), आयुष कुमार (यूएचएस सरैयाडीह), हिमांशु कुमार (श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल), रोशन कुमार सोनी (श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल), कुमोद कुमार (श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल), सौरव कुमार शर्मा (श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल), नुमान ख़ुशनूद (माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल) सहित टीम कोच दीपक कुमार और टीम मैनेजर सुशांत कुमार शामिल हैं।