रांची : झारखंड प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज्य भाषा विभाग के द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान पूर्व में हुए निबंध लेखन और लधु कथा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। निबंध लेखन में प्रथम पुरुष्कार पवन कुमार को मिला। पवन कुमार को 7000₹ की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर सुमित नीरज को 5000₹ की नगद राशि और प्रशःसित पत्र सहित तीसरे स्थान पर रही मधुप्रिया हेंब्रम को 3000₹ की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं लघु कथा में प्रथम स्थान पर अरधाना प्रिया, दूसरे स्थान पर रही पार्वती मरांडी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अवसर पर मुख्यसचिव ने मंच साझा करते हुए कहा कि न्यायलय को भी आदेश पत्र हिंदी मे ही पारित करना चाहिए और जिस दिन हमें अपनी भाषा का अनुवाद नहीं करना पड़ेगा उस दिन हमारा हिंदी दिवस मनाना सार्थक होगा। वहीं समरोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंंत सोरेन ने कहा की अगर हम अपने मातृ भाषा और राजभाषा का आदर नहीं करेंगे तो ये भी ओर चीजों की तरह लुप्त हो जायेगी। हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाना चाहिए।समारोह का समापन अशोक प्रियदर्शी और जाशिंदा करकट्टे को शॉल और पुस्तक देकर किया गया