रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने सयाल परियोजना के कर्मचारियों एवं आउटसोर्सिंग माइंस के 11 कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। इसके साथ ही महाप्रबंधक अजय सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों और विभिन्न ट्रेड यूनियन के सदस्यों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।
बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होने वाले में कर्मचारियों में मुख्य रूप से कुद्दूस अंसारी, मो. हसीमुल्लाह, लुड्डू मुंडा, बशिष्ठ राम, जेठू गंझू, नामबीर मांझी, मकसूद आलम, विकास कुमार, बहादुर दास, कामेश्वर महतो, सिद्धांत कुमार बर्मन शामिल थे।
समारोह में सीसीएल बरका-सयाल एसओपी अजय कुमार, एएफएम देवव्रत गुप्ता, एसओ ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, एसओ माइनिंग अजय मेहता, एसओ क्वालिटी पीके सहारे, एस ओ सेफ्टी बीके साहू, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एन के सिंह, एसओ सिविल आर के प्रधान, एसओ सेल्स आजाद कुमार, श्रेयांस अनिल, एम पी वर्मा, रसिक बसाक, राकेश कुमार, मनोज कुमार, यूनियन प्रतिनिधियों में नरेश मंडल, विकास कुमार, सतीश सिन्हा, देवेन्द्र सिंह, अशोक गुप्ता, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, संजय कुमार मिश्रा, बृजकिशोर राम, सुखदेव प्रसाद, दशरथ कुर्मी सहित सीसीएल जेसीएससी सदस्य, सीसीएल सुरक्षा समिति सदस्य, सीसीएल कल्याण समिति सदस्य, बरका सयाल क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य मौजूद थे।