रामगढ़: रंगों का त्योहार होली अब करीब है। जिसे लेकर लोग खासे उत्साहित भी दिख रहे हैं। भुरकुंडा बाजार में होली की दुकान सज-धजकर तैयार है। बाजार में दर्जनों दुकानें पिचकारी, रंग, अबीर और गुलाल से पट गई है। जहां विभिन्न प्रकार के मुखौटे बच्चों को खासे आकर्षित कर रहे हैं। वहीं होली प्रिंटेड टी-शर्ट युवाओं को खूब भा रहे हैं। रौनक बढ़ने के साथ भुरकुंडा का बाजार भी होली के रंग में रंग गया है।

हालांकि बीते वर्ष की अपेक्षा इसबार महंगाई बढ़ी है। जिसका असर बाजार पर देखा जा रहा है। रंग और अंबीर की कीमतों में जहां मामूली इजाफा हुआ है। वहीं बड़े पिचकारियों के दाम में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही है। इधर शनिवार के दिन लोगों की भीड़ अपेक्षाकृत कम देखी गई। जबकि रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार होने कारण जमकर खरीद-बिक्री होने की संभावना जताई जा रही है। होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

Holi market is ready in Bhurkundaदुकानदार संजीत गुप्ता बताते हैं कि महंगाई बढ़ी है।  थोक खरीदारी में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हमलोगों को भी बढ़ी कीमत के साथ बिक्री करना पड़ रहा है। फिलहाल ग्राहक कम आ रहे हैं। लेकिन जो भी आ रहे हैं ठीकठाक खरीदारी कर जा रहे हैं।

Holi market is ready in Bhurkundaदुकानदार संजय गोस्वामी बताते आज शनिवार को बिक्री काफी कम हुई। हालांकि लोगों में होली का उत्साह बढ़ रहा है। उम्मीद है कि कल बाजार में ग्राहकों की भीड़ होगी और बिक्री भी अच्छी होगी।

By Admin

error: Content is protected !!