राधे-राधे महिला ग्रुप ने झूमकर खेली होली,  जमकर उड़ाया गुलाल

रामगढ़: भुरकुंडा क्षेत्र के पटेलनगर सीसीएल कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में  रविवार को राधे-राधे महिला ग्रुप के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अवसर पर ठाकुरबाड़ी और श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा को फूल माला से आकर्षक रूप से सजाया गया। वहीं राधे-राधे महिला ग्रुप और स्थानीय महिलाओ ने होली उत्सव के अवसर पर जमकर होली खेलते हुए एक-दूसरे को आने वाले पर्व होली की शुभकामनाएं और बधाईयां दी।

Holi Milan ceremony organized at Shri Radhakrishna Temple in Patelnagar, Bhurkunda

इसके पूर्व राधे राधे महिला ग्रुप द्वारा भजन-कीर्तन के साथ विधिवत श्री राधा- कृष्ण की पूजा अर्चना, छप्पनभोग और महाआरती सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। तत्पश्चात समारोह के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया। समारोह में महिलाओं ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाते हुए होली के गीत पर जमकर नृत्य किया। साथ ही अपने घर-परिवार व क्षेत्र की हरियाली-खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिता सिंह,किरण यादव,बसंती विश्वकर्मा, सीमा गोस्वामी,रेखा शर्मा,सुनीता शर्मा, विद्या गोस्वामी, सुषमा सिंह,किरण गोस्वामी,स्वेता सिंह,शीतल कौर, संतोष सोनी,मीना मुंडा,बबली सिंह, रंजीता करमाली का विशेष योगदान रहा।मौके पर दर्जनों स्थानीय महिलाएं उपस्थित थी।

By Admin

error: Content is protected !!