अबुआ आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
रामगढ़: अबुआ आवास योजना के तहत शनिवार को जिले भर में आयोजित होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। जिसमें उपायुक्त ने प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारी से गृह प्रवेश कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की गई तैयारी की जानकारी ली। उपायुक्त ने गृह प्रवेश कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्यों, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल होने हेतु आमंत्रित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड वार प्रतिनियुक्त करते हुए उनके द्वारा गृह प्रवेश कार्यक्रम का निरीक्षण करने, नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण करने एवं सफलतापूर्वक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों के लाभुकों को गृह प्रवेश के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले उपहारों की भी समीक्षा की एवं सफलता पूर्वक लाभुकों के बीच इनका वितरण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया जाता है कि शनिवार को पूरे जिले में अबुआ आवास योजना के तहत आयोजित होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कुल 1447 नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा जिसमें चितरपुर प्रखंड से 143, दुलमी प्रखंड से 205, गोला प्रखंड से 497, मांडू प्रखंड से 322, पतरातू प्रखंड से 207 एवं रामगढ़ प्रखंड से 73 आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा।