लातेहार : जिला के केरी जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। लातेहार एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की गयी। अभियान के क्रम में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया 30 हाई एफिशिएंसी ग्रेनेड, एके 47, इंसास रायफल और एसएलआर के पार्ट्स और भारी संख्या में कारतूस बरामद हुआ है।
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस के लिए यह काफी बड़ी सफलता मानी जा रही है। अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, एसआई नीतीश कुमार, एसआई कुबेर साहू सहित सशस्त्रबल के जवान शामिल थे।