बड़कागांव: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी गई। क्षेत्र के पूजा समितियों एवं कोचिंग संस्थानों में मां सरस्वती की स्थापित प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा अर्चना एवं हवन के बाद तालाबों और नदियों में विसर्जित की गई। दांगी ड्रामेटिक क्लब समिति कोयरी टोला बादम में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना एवं हवन के पश्चात मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई देते हुए तालाब में प्रतिमा विसर्जित किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगाकर डीजे के धुन पर नाचते गाते मां सरस्वती को विदाई दी। बताते चलें की गुरुवार को भी कई जगहों पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष रवि कुमार दांगी, सचिव सचिन कुशवाहा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सदस्य विजय कुमार, धिरंजन कुमार, पिंटू कुमार, भावेश कुमार, भागीरथ कुमार, जयकिशन कुमार, विवेक कुमार, उज्जवल कुमार, धीरज कुमार, आकाश कुमार, दीपक कुमार, अवधेश कुमार, सोनू कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।