रामगढ़: सौंदा ‘डी’ पंचायत में सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। अवसर पर पुजारी के द्वारा विधि पूर्वक पूजा अर्चना संपन्न कराने के उपरांत महिलाओं ने खोईछा भर कर मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी।
पूजा मंडप से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई। जो मुख्य मार्ग होते हुए नलकारी नदी तट पहुंची। जहां जयकारों के बीच प्रतिमाएं विसर्जित की गयी।
मौके पर मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, उप मुखिया संजय भारती, दुर्गा पूजा एवं काली पूजा वर्कर्स क्लब पूजा समिति के सचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश खरवार, दीपक सिंह, मधु भंडारी, रुदल कुमार, बिहारी राम, सुनील सिंह, अजीत जायसवाल, राजगिरी चौधरी, उमेश साव, संजय सिंह, बबन मिश्रा, रामवृक्ष कुमार, घनश्याम वैद्य, शेषनारायण पांडेय, सतीश कुमार, रंजीत शर्मा, अनिल खरवार, विशाल पांडेय, ऋषभ शर्मा, विशाल मिश्रा सहित कई श्रद्धालु शामिल थे।