रामगढ़: सीसीएल की भुरकुंडा कोलियरी में सोमवार को नये परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार सत्यार्थी ने पदभार संभाला। निवर्तमान परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने उन्हें पदभार सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं।
अवसर पर कोल फील्ड मज़दूर यूनियन द्वारा ह परियोजना कार्यालय में सादे समारोह का आयोजन कर नये परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार सत्यार्थी को फूल माला पहनाकर और बुके व शॉल देकर स्वागत किया। वहीं निवर्तमान परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक को माला पहनाकर और बुके व शॉल देकर विदाई दी गई। वहीं नये खान प्रबंधक कमर फाहिम का भी बुके और शॉल देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान निवर्तमान परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने कहा कि भुरकुंडा में तीन वर्षों का कार्यकाल के दौरान सभी का सहयोग और स्नेह मिलता रहा। यह अनुभव अविस्मरणीय रहेगा। वहीं नये परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार सत्यार्थी ने कहा कि सभी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना प्राथमिकता रहेगी।
मौके पर कोल फील्ड मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव अशोक क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत दूबे, भुरकुंडा शाखा सचिव सह केंद्रीय कार्य समिति सदस्य पप्पू सिंह, हरीशंकर पांडेय, मनोज कुमार, सुरेश, नीरज भट्ट, मनोज राम, बसंत बासपत, अरविन्द सहाय, रामदेव महतो, अर्जुन, बासुदेव, मनोज सिंह, रविंद्र शाह, उमेन्द्र कुमार, गौरी शंकर, दूज राम, बेलो शर्मा, सनोज हरिजन, बैजनाथ केवट, कल्लू सहित अन्य मौजूद थे।