रामगढ़: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर भुरकुंडा ओपी में शुक्रवार को ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। सभी ने तिरंगे को सलामी दी और एक स्वर में राष्ट्र गान गाया। झंडोत्तोलन के उपरांत उपस्थित सभी के बीच मिठाई का वितरण किया गया।
अवसर पर ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद ने कहा कि आज के दिन सन् 1950 को हमारे देश में संविधान को लागू किया गया था। इस दिन से देश में संविधान आधारित लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम है। संविधान की कारण सभी देशवासी एक समान है। सभी को संविधान की मर्यादा में कार्य करते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने और देश-समाज की उन्नति में परस्पर योगदान देना चाहिए।
मौके पर सोनुकुमार साहू कुंदन राव, श्याम नंदन प्रसाद, राम सरेश तिवारी, पूरण सिंह, वीरेंद्र ओझा, सनत सर, सनउल्ला अंसारी सहित शांति समिति के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

