रांची : रातू के टिकराटोली सड़क पर बाइक सवार युवकों को बचाने के क्रम में गिट्टी लदे हाइवा (जेएच 01 बीपी 6503) के चालक ने गाड़ी को सड़क से नीचे उतार लिया। जिससे हाइवा पलट गया। घटना में हाइवा चालक सहित एक अन्य युवक को चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार हाइवा के सामने दो बाइक पर शराब के नशे में धुत युवक आ रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक आपस में टकरा गई। जिससे बाइक समेत सवार सड़क पर गिर गये। इस दौरान हाइवा के चालक ने जान जोखिम में डाल गाड़ी को तेजी से मोड़कर सड़क से नीचे उतार दिया। जिससे हाइवा पलट गया। घटना के बाद बाइक सवार युवक भाग गये। स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर और अन्य को अस्पताल भिजवाया।