लातेहार : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला उग्रवादी अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा एवं सामान्य के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति ने कुल आठ अभ्यावेदनों की समीक्षा की। इनमें उग्रवादी हिंसा के एक एवं सामान्य के सात अभ्यावेदन थे।
सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति ने सात में से तीन अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई। जबकि चार शेष अभ्यावेदनों को आवश्यक दस्तावेज के लिए संबंधित कार्यालय को रिमाइंडर भेजने का निदेश दिया गया। तथा आवश्यक दस्तावेज के साथ अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया। उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने अनुशंसा की।

बैठक में डीएफओ रोशन कुमार, निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!