रामगढ़ : सौंदा डी पंचायत स्थित मध्य और उच्च विद्यालय में शनिवार को सांसद जयंत सिन्हा के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये मास्क का वितरण किया गया। स्कूली बच्चों के बीच 500 मास्क बांटे गये।
अवसर पर पंचायत के मुखिया उपेंद्र शर्मा ने बच्चों को मास्क का उपयोग करने और साफ-सफाई को लेकर सजग रहने की अपील की। मुखिया उपेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण पुनः एकबार बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है। मौके पर पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, विष्णु राम, प्रधानाध्यापक मटुक राम, उधय भान सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।