रामगढ़: 100 रुपये के लिए घर में हुए मामूली कहासुनी पर  युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मामला जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टिपला रेलवे साईडिंग का है।

बताया जाता है कि तुषार तिर्की पिता स्व. विजय तिर्की अपनी मां-बहन से 100 रुपये की जिद कर रहा था। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। जिसपर तुषार ने एक  कमरे में खुदको बंदकर लिया। कुछ देर बाद भी उसके बाहर नहीं निकलने पर उसकी मां और बहन ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर तुषार साड़ी के फंदे के सहारे झूल रहा था। स्थानीय लोग उसे फंदे से उतार सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा ले गये। जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। वो स्कूल में पारा शिक्षक हैं।  घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इधर, उनका पुत्र तुषार आए दिन 100-50 रुपये मांगता रहता था। पैसों के बावत पूछने पर कुछ भी नहीं बताता था। गुरुवार को भी वह पैसे की जिद कर रहा था और मामूली कहासुनी पर उसने आत्महत्या कर ली। 

By Admin

error: Content is protected !!