रामगढ़: रामनवमी पर्व को लेकर सोमवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने रजरप्पा और चितरपुर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान क्षेत्र में आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। साथ ही विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कहीं गई। कहा गया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। क्षेत्र की जनता का हर संभव सहयोग किया जाएगा। जबकि पर्व के दौरान सभी थाना और ओपी क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी। हुड़दंग करनेवाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक में दिए दिशा-निर्देश

 पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ. बिमल कुमार के द्वारा रामनवमी त्योहार के मद्देनजर जिला के सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय के सभागार में बैठक की। जिसमें उन्होंने ने रामनवमी पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 

By Admin

error: Content is protected !!