हजारीबाग : एसएमएस कोचिंग सेंटर अलौंजा खुर्द, इचाक हजारीबाग में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर एस.एम.एस. कोचिंग सेंटर के संस्थापक सुबोध कुमार दास के द्वारा झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
मौके पर मुख्य रूप से सोहन, नकुल, कार्तिक महतो, समीर, सागर, केदार, विवेक, शीतल कुमारी, मुस्कान, अंशु, ऋषि, प्रेरणा, सब्बा, लता, मोनिका, पूनम, अरुण, तौसीफ, करण, रंजन, मनीषा सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं अम्बेडकर चौक अलौंजा खुर्द, इचाक हजारीबाग में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समीप स्थानीय लोगों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलसी राम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई।
मौके पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि बीएसएफ जवान किशोर कुमार, प्रो. सुबोध कुमार दास, भेखलाल राम, संतोष दास, सवितर, मंटू, सचिन, सुजीत, विकाश, निर्मल, अनुज, जीतन राम, धानेश्वर राम, गुजर राम, सरोज, अमर, मुन्ना सहित कई लोग उपस्थित थे।